Jaya Bachchan on Maha Kumbh Stampede: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ में हुए हादसे पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं के शवों को पानी में फेंक दिया गया। सरकार भगदड़ के कारण हुई मौतों के आंकड़ों को छुपा रही है।
सोमवार (3 फरवरी) को जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ का पानी सबसे दुषित हो गया है। क्योंकि, शवों (महाकुंभ मेले में भगदड़ के दौरान हई श्रद्धालुओं की मौत) को नदी में फेंका गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यह झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?"
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan says, "... Where is the water most contaminated right now? It's in Kumbh. Bodies (of those who died in the stampede) have been thrown in the river because of which the water has been contaminated... The real issues are not being… pic.twitter.com/9EWM2OUCJj
— ANI (@ANI) February 3, 2025
सांसद ने मौत के आंकड़े छुपाने का भी लगाया आरोप
सपा सांसद ने सवाल योगी सरकार पर महाकुंभ हादसे में मृतकों की संख्या छुपाने का भी आरोप लगया। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों की असली संख्या नहीं बता रही है। इस हादसे में हजारों श्रद्धालुओं की मौत हुई है।