Logo
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा गुरुवार को तलाक के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। चहल और धनश्री दोनों ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था।

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल औरक उनकी एक्ट्रेस पत्नी धनश्री वर्मा गुरुवार को तलाक के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपना चेहरा मास्क से छुपा रखा था। वहीं, चहल ने काले रंग की हूडी पहनी हुई थी और सिर को उससे ढंक रखा था। दोनों ने ही आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ था। दोनों ने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की और कोर्ट रूम के भीतर दाखिल हो गए। 

युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी। कोर्ट ने तलाक के लिए जरूरी 6 महीने की कूलिंग-ऑफ पीरियड की शर्त को हटा दिया है।  और फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक तलाक पर फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।

IPL से पहले तलाक का मामला निपटाना चाहते चहल
हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में युजवेंद्र चहल और धनश्री ने गुजारिश की थी कि उनके मामले में 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड हटाया जाए क्योंकि दोनों आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं। चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि IPL की वजह से 21 मार्च के बाद चहल उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसलिए हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है।

फैमिली कोर्ट ने पहले किया था इंकार
बता दें कि 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने कूलिंग-ऑफ पीरियड हटाने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि तलाक के लिए तय की गई शर्तों का आंशिक रूप से पालन हुआ है। चहल को 4.75 करोड़ रुपए की एलीमनी धनश्री को देनी थी, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 2.37 करोड़ रुपए दिए थे।

हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट का आदेश रद्द किया
हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए कहा कि तलाक की शर्तों के मुताबिक, एलीमनी की दूसरी किस्त तलाक की डिक्री मिलने के बाद ही देनी है। दोनों पक्षों ने समझौते की सभी शर्तों का पालन किया है, इसलिए कूलिंग-ऑफ पीरियड हटाने में कोई रुकावट नहीं।

कब अलग हुए थे चहल और धनश्री?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों जून 2022 से अलग रह रहे हैं। 5 फरवरी 2025 को दोनों ने फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की थी। अब फैमिली कोर्ट 20 मार्च तक फैसला लेगा। इसके बाद चहल IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

jindal steel jindal logo
5379487