Tata IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मुकाबले से होगा। ओपनिंग मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2025 Final 25 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा 23 मई को दूसरा क्वालिफायर भी कोलकाता में ही होगा। 10 साल बाद कोलकाता में आईपीएल फाइनल खेला जाएगा।
इससे पहले 2013 और 2015 में भी कोलकाता में आईपीएल का फाइनल खेला गया था। 20 और 21 मई को पहला क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा। IPL 2025 के आग़ाज़ के ठीक एक दिन यानी 23 मार्च को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई इंडियंस (MI) मेज़बानी करेगी।
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
BCCI announces schedule for TATA IPL 2025
Details 🔽
आईपीएल 2025 कितने मुकाबले खेले जाएंगे?
ipl 2025 में कुल 72 मैच खेले जाएंगे। लीग मुकाबले कुल 65 दिन तक खेले जाएंगे। इस सीजन में 12 डबल हेडर होंगे। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दोपहर में 3-3 मैच खेलेंगे। बाकी 7 टीमें दोपहर में 2-2 मुकाबले खेलेंगी। पिछले सीजन में दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे से शुरू हुए थे। शेड्यूल में 13 वेन्यू फाइनल किए गए हैं, जिसमें 10 टीमों के मुख्य होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला भी शामिल है।
गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड होगा और पंजाब किंग्स के लिए धर्मशाला दूसरा घरेलू मैदान होगा। गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में 2-2 मैच होंगे तो वहीं धर्मशाला में तीन मुकाबले खेले जाएंगे। PBKS आमतौर पर धर्मशाला में हर सीज़न दो मैच ही खेलती आई है लेकिन इस सीजन में एक अतिरिक्त मैच होगा। DC, MI और LSG इस मैदान पर पंजाब के ख़िलाफ़ मैच खेलेंगे। 4 से 11 मई के बीच यह मुकाबले खेले जाएंगे और पंजाब किंग्स इकलौती टीम होगी जिसे लगातार 3 घरेलू मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा।
दो ग्रुप में 10 टीमों को बांटा गया है
2022 में आईपीएल के 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाने के बाद से हर सीजन की तरह, टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें एक ग्रुप में KKR, RCB, RR, CSK और PBKS और दूसरे में SRH, DC, GT, MI और LSG हैं। टीमें अपने ग्रुप की अन्य टीमों और दूसरे ग्रुप की एक टीम से-सीडिंग द्वारा तय- दो बार और विपरीत ग्रुप की अन्य 4 टीमों से एक बार भिड़ेंगी। उदाहरण के लिए, सीएसके और मुंबई एक ही ग्रुप का हिस्सा न होने के बावजूद दो बार भिड़ेंगे।
23 मार्च के मुकाबले के बाद, CSK और Mumbai Indians के बीच 20 अप्रैल को फिर से टक्कर होगी। ये मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चार टीमें -RCB, MI, PBKS और LSG-सभी अपना पहला मैच घर से बाहर खेलेगी, और अप्रैल में केवल अपने-अपने पहले घरेलू मैच खेलेंगी। आरसीबी, जिसने पिछले साल अपने पहले 8 मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की थी और इसके बाद लगातार 6 मैच जीतने के साथ ही प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी, अपने लीग सीज़न को घरेलू मैचों की निरंतर श्रृंखला के साथ खत्म करेगी: उनके अंतिम 6 में से चार मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे।