नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मारावी ने एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत वह जिले में हेलमेट बांटने और जागरूकता का संदेश देते हुए नजर आयेंगे। दरअसल, सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए विधायक ने ऐसा निर्णय लिया है। जिससे लोग यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे।
सूरजपुर जिले के विधायक भूलन सिंह मारावी ने यातायात जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत वे लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट वितरण कर जागरूक करेंगे. @SurajpurDist #Chhattisgarh @CG_Police #Helmet pic.twitter.com/yQWUYBGoOy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 27, 2025
सड़क दुघर्टनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण कई लोगों की असमय मौत हो जाती है। इसके लिए समय- समय पर यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाता है। लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से कई बार वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रेमनगर के विधायक भुलन सिंह मरावी ने यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है।
हेलमेट का वितरण करेंगे विधायक
इस पहल में अब कोई भी व्यक्ति टू व्हीलर में चलता है तो उसे हेलमेट और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाना भी जरुरी होगा। जिसके लिए खुद विधायक भुलन सिंह मरावी लोगों को हेलमेट वितरण करेंगे। इसके लिए लोगों को गाड़ी के सभी दस्तावेज भी अपने साथ में रखने होंगे। विधायक ने जिन गाड़ियों के कागज कंप्लीट है उनके लिए सैकड़ों हेलमेट मंगाया है।