Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। ऐसे में सभी मतदाताओं को मतदान किस बूथ पर करना है, इसका भी पता चल चुका है। हालांकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का मतदान बूथ बदल गया है। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार कुछ ही देर में थमने वाला है। हालांकि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रही हैं। वहीं चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सूची भी जारी हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक ये भी बताया जा चुका है कि चुनाव के लिए किसे कहां वोट डालना है। इसके साथ ही ये भी पता चल चुका है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, मनोज तिवारी, सौरभ भारद्वाज समेत सभी वीआईपी कहां वोट डालेंगे?

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल का मतदान बूथ क्यों बदला?

बता दें कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल का बूथ बदल गया है क्योंकि उनके घर बदल गए हैं और इससे उनका पता बदल गया है। इसके बाद अब अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार श्रीमंत माधवराव सिंधिया मार्ग पर बने लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालेगा और मनीष सिसोदिया और उनका परिवार भी इसी जगह पर वोट डालेंगे। वहीं सौरभ भारद्वाज चिराग दिल्ली के एमसीडी प्राइमरी स्कूल (को-एड) में वोट डालेंगे। सत्येंद्र जैन और उनका परिवार सरस्वती विहार में निगम प्रतिभा विद्यालय में वोट डालेंगे। 

मनोज तिवारी समेत ये नेता कहां करेंगे मतदान

इसके अलावा मनोज तिवारी C-1 ब्लॉक यमुना विहार के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1 में वोट डालेंगे। रमेश बिधूड़ी तुगलकाबाद में एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल में मतदान करेंगे। वहीं नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा, मौलाना आजाद रोड के मिनिस्ट्री और हेल्थ निर्माण भवन में वोट डालेंगे। बांसुरी स्वराज इंपीरियल होटल जनपथ फ्रीमेसन हॉल में मतदान करेंगी। हर्ष मल्होत्रा जीटी रोड शाहदरा स्थित गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में और उदित राज बुद्ध विहार फेस-2 स्थित प्रिंस पब्लिक स्कूल में मतदान करेंगे। वहीं दिल्ली से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव समयपुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे। 

ये भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह की अनोखी पदयात्रा, कालकाजी में दिलचस्प मुकाबला

5379487