Logo
ABVP Program Faridabad: फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 56 वें प्रांतीय अधिवेशन उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। सीएम सैनी ने युवाओं के लिए रोजगार और विदेश सहयोग विभाग के बारे में प्रतिक्रिया दी है।

ABVP Program Faridabad: फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 56 वें प्रांतीय अधिवेशन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। सीएम सैनी ने उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश में सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने 'बिना खर्ची, बिना पर्ची' के युवाओं को नौकरियां दी हैं। आने वाले 5 सालों में युवाओं को पक्की नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।

हमारी सरकार ने पर्ची-खर्ची के नौकरी दी - सीएम सैनी

समारोह में सीएम सैनी ने कहा कि,' मुझे खुशी है कि हमने पिछले 10 सालों में हरियाणा में 1,75,000 युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का काम हमारी सरकार ने किया है। मुझे ये भी खुशी है कि हरियाणा में कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत काम कर रहे 1,20,000 युवाओं को भी संरक्षित करने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने कौशल रोजगार निगम KRN के तहत भी युवाओं को रोजगार दिया गया है। इसके अलावा ऐसे लोगों को रोजगार की सुरक्षा और उन्हें 58 साल तक उनके काम से बाहर नहीं कर पाएगा, इसके लिए भी कानून बनाकर युवाओं के रोजगार को सुरक्षा दी गई है।

Also Read: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले, CM सैनी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा

हमने प्रदेश में विदेश सहयोग विभाग का गठन किया- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि युवाओं के  रोजगार को सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से और भी कड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि डंकी के माध्यम से हमारे युवा बाहर जा रहे हैं जो बहुत गलत है। लेकिन हमने प्रदेश में विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। इसके माध्यम से हम युवाओं को बाहर भेजने का काम करते हैं, सुरक्षित गति से करते हैं, इसे और आगे बढ़ाने का काम हम करते हैं।

सीएम सैनी ने बताया कि विदेश सहयोग के माध्यम से युवाओं का सिर्फ किराया ही लगता है और खर्चा नहीं होता। सीएम सैनी ने बताया कि हमने हाल ही में 3 से 4 ग्रुप में युवाओं को भेजने का काम किया है, इसके लिए आगे की तैयारी भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कॉलेज का स्टूडेंट बाहर पढ़ने जाता है तो उसका पासपोर्ट भी कॉलेज के अंदर ही बनता है। ऐसे करीब कॉलेज में 35000 पासपोर्ट बनाने का काम भी हमारी सरकार द्वारा किया गया है।

Also Read: विज के नोटिस पर बोले मोहनलाल बड़ौली- 'कोई कड़े तेवर नहीं है, पार्टी की रीति...',

5379487