Haryana Budget Session 2025-26: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज (26 मार्च) को 10वां दिन है। सत्र की कार्यवाही खत्म हो गई है। प्रश्नकाल के दौरान सभी विधायक अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकार से सवाल पूछे। सदन की विधायी कार्यवाही के दौरान चार विधेयक को पास किया गया। इनमें समक्ष ट्रैवल एजेंट पंजीकरण, शव सम्मान निपटान, जुआ-सट्टा और अनुबंध कर्मचारियों से जुड़े विधेयक शामिल हैं।
सदन में हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक पास
सदन में विधायी कार्यों के दौरान हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक पास हुआ। इसके तहत अब लोग सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर 6 महीने से 3 साल तक की कैद और एक लाख रुपए का जुर्माने लगाया जाएगा।
महिपाल ढांडा ने शिक्षकों की कमी को लेकर दिया जवाब
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर जवाब देते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि विपक्ष कई बार गलत रिपोर्ट को लेकर हंगामा शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि 92 हजार से अधिक शिक्षक स्कूलों में काम कर रहे हैं। इसके अलावा 7 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत की गई है। मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों की सुविधाओं को लेकर हाल ही में सरकार की ओर से 43 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पैसे से प्रदेश के स्कूलों में काम कराया जा रहा है।
इनेलो विधायक ने चिराग योजना पर सवाल उठाए
सदन में कांग्रेस विधायकों ने शिक्षा पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया। इस पर बोलते हुए इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने चिराग योजना पर सवाल उठाया। जिसके जवाब में मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा इस केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्राइवेट स्कूल चिराग पोर्टल पर अपनी सीटों को डालते हैं।
गुरुग्राम में एलिवेटेड रोड बनाने की मांग
वहीं, गुरुग्राम से बीजेपी विधायक मुकेश शर्मा ने कहा गुरुग्राम में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं। विधायक ने मांग की है कि गुरुग्राम में एलिवेटेड रोड बनाया जाए, जिससे जाम की समस्या से निपटा जा सके।
कांग्रेस विधायक ने उठाया अपराध का मुद्दा
शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने अपराध का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा उनके क्षेत्र नें कई फिरौती की घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही जिन लोगों को फिरौती की धमकी मिली थी, उनमें से कई लोग पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कमेटी के चेयरमैन को 3 गोलियां मारी गईं। विधायक ने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों लगाम लगाने की जरूरत है।
विधायक ने की नाजायज भर्तियों के जांच की मांग
विधायक देवेंद्र हंस ने नाजायज भर्तियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में दो नियुक्तियों नाजायज तरीके से हुई हैं। विधायक ने कहा कि अब तक हुई जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। साथ ही इसमें पुलिस को एफआईआर के भी आदेश दिए गए हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
NHM कर्मियों का मुद्दा उठाया गया
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सदन में कहा कि दो दिन पहले NHM कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर जा रहे थे। इस दौरान उनके ऊपर लाठियां चलाई गईं और पानी डाला गया। उन्होंने दावा किया कि उस दौरान प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के साथ भी बदसलूकी हुई है। विधायक ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की।
'तीन साल में बनेंगी कॉलेज की बिल्डिंगें'
प्रश्नकाल के दौरान बरोदा से विधायक इंदूराज नरवाल के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने साल 2020 में भैंसवाल और बरोदा में सीएम ने कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही इसके लिए जमीन हस्तांतरित हुई है। अगले 3 साल के अंदर कॉलेज की बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो जाएंगी।
बीजेपी विधायक ने इलेक्ट्रिक बसों को लेकर किया सवाल
वहीं, पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद विज मंत्री अनिल विज से सवा किया कि 50 इलेक्ट्रिक बसों के आवंटन के बावजूद सिर्फ 5 बसें मिली हैं। इस पर अनिल विज ने बताया कि अभी एक नए बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर बसों की चार्जिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके बाद जल्द ही बची हुई 45 बसें भी पानीपत में पहुंचा दी जाएंगी।
मंत्री गंगवा पर भड़के विधायक
बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान महेंद्रगढ़ से विधायक कंवर सिंह ने कि अटेली से बावनिया रोड की कारपेटिंग को लेकर सवाल किया। इस पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बताया कि इस सड़क की कारपेटिंग के लिए प्रशासन से स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि अभी इसके शुरू होने का समय नहीं बताया जा सकता है। मंत्री के इस जवाब पर विधायक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ऐलान कर चुके हैं कि 6 महीने के अंदर सभी सड़कें ठीक होंगी, तो फिर आप इसका समय क्यों नहीं बता रहे हैं।
विधानसभा की समितियों की रिपोर्ट होगी पेश
प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही के बाद सदन में विधानसभा के कमेटियों की रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं, प्रश्नकाल के दौरान कुछ बड़े सवाल विपक्ष के विधायकों की ओर से पूछे जाएंगे। इसमें सभी विधायक अपने क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों और विकास कार्यों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे।
वहीं, अगले दिन यानी गुरुवार को सीएम नायब सैनी बजट पर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देंगे। बता दें कि सीएम नायब सैनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर चुके हैं। इसमें उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
अब तक का कार्यवाही में क्या हुआ?
इससे पहले की कार्यवाही के दौरान सदन में इंस्पेक्टर भर्ती 2008 को लेकर कई बार हंगामा हुआ, जिसके चलते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सदन से इस्तीफे की चेतावनी भी दे दी थी। साथ ही मंत्री अनिल विज की उम्र को लेकर भी अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा भी भिड़ चुके हैं। इससे पहले पर्ची पर नौकरी और अटैची कांड को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था। उससे पहले बीजेपी के मंत्री अरविंद शर्मा और विधायक गौतम के बीच जलेबी को लेकर भी तीखी बहस हुई थी।