Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इसमें सबसे पहले प्रश्नकाल होगा, जिसमें प्रदेश के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को सदन का कार्यवाही के बाद होली के अवसर पर 14 मार्च से 16 मार्च तक सदन को स्थगित कर दिया जाएगा। वहीं, 17 मार्च यानी सोमवार को सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे।
मई में होंगे सीईटी के एग्जाम
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सदन में ऐलान कर दिया है कि मई में सीईटी एग्जाम करवा दिए जाएंगे। सत्र के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के विधायकों ने सीईटी को लेकर कई सवाल किए। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी एग्जाम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि एग्जाम को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने उनसे मुलाकात करके थोड़े बदलाव करने के सुझाव दिए। सैनी ने कहा कि इसके बाद कुछ बदलाव भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मई में सीईटी एग्जाम करवा दिए जाएंगे।
कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट
नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि सरकार ने कोई काम नहीं किया है। ऐसे नें उन्होंने बीजेपी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी दी गई। सीएम की इस बात पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
वहीं, विपक्ष के हंगामे पर नायब सैनी ने कहा कि पूर्व सीएम से कहा कि आपने बहुत कुछ कहा है, लेकिन मैंने तो अभी शुरू ही किया है। यह जवाब सुनकर विपक्ष के सभी विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर वॉक आउट की धमकी देने लगे। इसी बीच कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया। हालांकि सीएम सैनी ने विपक्ष के विधायकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर निकल गए। कांग्रेस के वॉकआउट पर सीएम सैनी ने कहा कि आज जो लोग उठकर चले गए हैं, उन्हें सुनने का भी हिम्मत नहीं है।
सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस को घेरा
सदन में सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि सरकार की आलोचना करना विपक्ष का जन्मसिद्ध अधिकार है। सीएम सैनी ने कहा कि अगर आलोचना करना है तो खुद की भी करनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हरियाणा में 10 साल तक रही, उन्हें इसका भी आकलन करना चाहिए थे। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है, लेकिन फिर भी तुम्हे यकीन नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह तक पता नहीं है कि सदन में उनकी कुर्सी कौन सी है।
कांग्रेस विधायक और मंत्री नरबीर आमने-सामने
सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक मामन खान ने फैक्ट्री से आने वाली बदबू का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नूंह के चार गांवों के पास बनी एक फैक्ट्री बनी है, जिसकी बदबू से यहां के लोग 25 साल से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री साल 2019 से बंद थी, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस पर जवाब देते हुए कहा इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये फैक्ट्री बीजेपी की सरकार ने शुरू नहीं की, बल्कि कांग्रेस विधायक की सरकार ने इसके लिए परमिशन दी थी। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो ये लोग कहते हैं कि मेवात में फैक्ट्री लगाओ और वहीं दूसरी तरफ फैकट्री उजाड़ने की बात भी करते हैं।
युवाओं की नौकरी के मुद्दे पर बोले इनेलो विधायक
इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने युवाओं को नौकरी देने का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि एचकेआरएनएल के माध्यम से रबी और खरीफ सीजन में युवाओं को 45 दिनों तक ही नौकरी दी जाती है। लेकिन ये स्थायी नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे युवाओं को पूरे साल नौकरी क्यों नहीं दे रही है। इस पर जवाब देते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि एचकेआरएनल के जरिए सिर्फ उन लोगों को नौकरी दी जाती है, जिनका परिवार पहचान पत्र बना होता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में हरियाणा के बाहर के युवा शामिल नहीं किए जाते हैं।
खेल मंत्री ने गिनाए आंकड़े
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 2018 से लेकर अभी 9 हजरा से ज्यादा खिलाड़ियों को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के नकद पुरस्कार दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी बच गए हैं, उनके लिए भी जल्द ही सरकार की ओर से नगद पुरस्कार की राशि जारी की जाएगी।
पिछले तीन दिनों में हुआ जमकर हंगामा
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पिछले तीन दिनों से हंगामा हो रहा है। बीते बुधवार को सदन में नौकरी की पर्ची से लेकर परीक्षाओं में नकल, अटैची कांड खिलाड़ियों की डाइट को लेकर हंगामा हुआ। सदन में बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके खट्टर की सरकार में प्रदेश में लोगों को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलीं। विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भी भूपेंद्र हुड्डा को पर्ची दे रखी है।
इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि गौतम अपनी सरकार के अटैची कांड को भूल गए, जो हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुआ था। इसके अलावा कांग्रेस विधायक मामन खान ने बोर्ड एग्जाम को लेकर सवाल करते हुए कहा मेवात में स्कूली शिक्षा का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि मेवात के स्कूलों में साढ़े चार हजार टीचर्स की कमी है, लेकिन सरकार इसको दूर नहीं करती है। इसके चलते छात्र मजबूरी में नकल करते हैं।
विनेश फोगाट ने उठाया खिलाड़ियों की डाइट का मुद्दा
वहीं, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने खिलाड़ियों की डाइट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि उन्होंने 10 साल में खिलाड़ियों को 500 करोड़ रुपए से अधिक दिए हैं, लेकिन ये आंकड़े गलत हैं। साथ ही विधायक ने दावा किया कि 20 साल पहले खिलाड़ियों को डाइट के लिए 1500 रुपए मिलते थे। उन्होंने कहा कि आज के समय मंहगाई इतनी ज्यादा बढ़ने के बाद भी खिलाड़ियों को पहले की तरह ही 1500 रुपए ही मिलते हैं।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सदन में बीजेपी विधायक और मंत्री आपस में भिड़ गए थे, जिसमें जलेबी से लेकर गोबर खाने जैसी बयानबाजी की गई थी। इसको लेकर भी सदन में हंगामा हुआ था, जिसके बाद स्पीकर कल्याण ने सभी को शांत कराया था।