Samsung Galaxy M35 5G Price Cut: सैमसंग का धाकड़ फोन Galaxy M35 5G की कीमत में भारी डिस्काउंट देखा गया है। यदि आप भी कोई नया फनो लेने का प्लान कर रहे हैं, तो सुनहरा मौका है। अमेजन पर चल रही डेली डिस्काउंट डे सेल के तहत कई दिग्गज ब्रांड के फोन्स पर बंपर छूट दे रहा है। इस सेल में Samsung Galaxy M35 5G फोन को भी शानदार डिस्काउंट और छूट के साथ देखा गया है, जिससे यहां एक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। आइए अब फोन का ऑफर डिस्काउंट और अन्य डिटेल के बारें में भी विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G: ऑफर प्राइस
सैमसंग Galaxy M35 5G का (6GB + 128GB) वेरिएंट अमेजन पर इस वक्त 14,999 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस 24,999 रुपए थी। साथ ही Federal Bank Credit Card द्वारा फोन को खरीदने पर 2000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank credit card होने पर ग्राहक इंस्टेंट 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः iQOO 15 सीरीज जल्द होगी लॉन्च: 2K फ्लैट डिस्प्ले के साथ मिलेगी 7,000mAh बैटरी; देखें लीक डिटेल
Samsung Galaxy M35 5G: स्पेसिफिकेशन
फोन में मॉनस्टर ड्युरेबिलिटी वाली 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी है, जिसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+, FHD+ रिज़ॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल्स) और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
पावर के लिए हैंडसेट में Exynos 1380 मॉनस्टर प्रोसेसर मिलता है, जो वॉटर कूलिंग चैंबर के साथ आता है। यह फोन नवीनतम Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। खास बात है कि फोन में AndroidOS के 4 जेनरेशन तक अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं, जिससे यह फोन लंबे समय तक नया जैसा चलने का वादा करता है।
ये भी पढ़े-ः Infinix 40Y1V TV लॉन्च: 40 इंची की QLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा Dolby ऑडियो; कीमत मात्र ₹13,999
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP मेन वाइड एंगल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो एंगल कैमरा शामिल है। यह कैमरा OIS और Nightography के साथ आते हैं, जिससे फोन से रात के समय में भी शानदार फोटो खींचे जा सकते हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 13MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोन में 6000mAh की मॉनस्टर बैटरी है, जो C-Type फास्ट चार्जिंग (25W चार्जिंग सपोर्ट) के साथ आती हैं।