रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन मनाना युवा कांग्रेस के नेताओं को महंगा पड़ गया। इन सभी ने नियमों की अनदेखी करते हुए बीच सड़क पर केक काटा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस मामले डीडी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेता बीती रात रायपुर के सुंदर नगर चौके के पास बीच सड़क पर केक काटकर बर्थडे मना रहे थे। आरोपियों ने सड़क जाम कर आतिशबाजी कर रहे थे और केक काट रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस मामले को लेकर सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने कहा कि सड़क पर जन्मदिन मना रहे लोगों के खिलाफ मुख्य मार्ग को बाधित करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।